प्राइमरी स्कूल हरिपुरधार को मिले उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा , स्कूल प्रबंधन समिति ने सरकार से की मांग

राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार की स्कूल प्रबंधन इकाई की एक विशेष बैठक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मान सिंह की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार में आयजित की गई जिसमे स्कूल प्रबंधन समिति ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, और रेणुका विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार से मांग की है कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के सबसे पुराने स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार को उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा दिया जाए

Jul 24, 2025 - 18:12
Jul 24, 2025 - 18:31
 0  26
प्राइमरी स्कूल हरिपुरधार को मिले उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा , स्कूल प्रबंधन समिति ने सरकार से की मांग


यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  24-07-2025

राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार की स्कूल प्रबंधन इकाई की एक विशेष बैठक स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मान सिंह की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार में आयजित की गई जिसमे स्कूल प्रबंधन समिति ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, और रेणुका विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार से मांग की है कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के सबसे पुराने स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार को उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा दिया जाए। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार ने शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए मुकाम हासिल किए हैं और इस विद्यालय से हर साल बच्चे नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालयों की परीक्षाएं पास करते हैं। 
खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी इस विद्यालय से कई बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। स्कूल प्रबंधन समिति एवं क्षेत्रवासी हरिपुरधार ने हिमाचल प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार को उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा दिया जाए। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस स्कूल में सभी शिक्षक बहुत ही ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ा रहे हैं और उत्कृष्ट स्कूल के सभी मानदंडों को पूरा कर रहे है तथा उत्कृष्ट  स्कूल की सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। 
स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा ये स्कूल वर्ष 1969 में खुला है तथा इस विद्यालय ने अब तक हजारों छात्रों को शिक्षित किया है तथा वर्तमान वर्ष में भी इस स्कूल का नामांकन 190 हुआ जो की उत्कृष्ट पाठशाला का दर्जा प्राप्त करने के लिए प्राप्त है तथा हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस स्कूल की गुणवत्ता को देखते हुए इसे उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा दिया जाए और क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहायता मिले। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मानसिंह , उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर , सदस्य रेखा देवी और सदस्य प्रीति देवी ने अपने संयुक्त बयान में सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि इस राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार ने समाज को बड़े-बड़े उच्च अधिकारियों, डॉक्टर , इंजीनियरों सहित बहुत सारे अधिकारी एवं कर्मचारी तैयार किए हैं। 
यह विद्यालय अच्छी शिक्षा प्रदान करने में कई दफा अपना नाम रोशन कर चुका है, जिसके चलते इस विद्यालय को उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा मिलना बहुत अनिवार्य है जिससे क्षेत्र  को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहायता मिलेगी तथा प्रबंधन समिति ने प्रदेश सरकार से मांग की है इस स्कूल को  जल्द से जल उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा  प्रदान किया जाए ताकि स्कूल में आधुनिक गुणवत्ता वाली शिक्षा बच्चों को प्रदान की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow