यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 26-01-2025
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा 12 जनवरी से 31जनवरी तक राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश इकाई ने सिरमौर जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न जगाहों पर संगोष्ठी के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रसार किया। उसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग और अत्यधिक मोबाइल के इस्तेमाल के दुष्प्रभाव अभियान के तहत मोबाईल की लत लगने से बचे रहने का संदेश दिया।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इकाई हिमाचल प्रदेश के मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अनिल वर्मा व संगठन मंत्री हाई कॉर्ट अधिवक्ता श्याम सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह शिलाई में जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों को युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की महान सोच व अनमोल विचारों को प्रस्तुत किया। उंन्होने बताया कि सिरमौर के अंदर सीसे स्कूल कोलर , शिलाई , बांदली में स्कूली छात्रों को ऑनलाईन गेमिंग पर सन्देश देते हुए पाकिस्तान से अपने बच्चों को छोड़ कर आई सिमा हैदर जैसी महिलाओं का उदाहरण दे कर छात्रों को संदेश दिया कि मोबाईल का शिकार बच्चे ही नही बल्कि उम्र में बड़े लोग भी बन सकते है।
उंन्होने बताया कि ग्राहक पंचायत एक सामाजिक संस्था है जिसकी शुरुआत 1975 से हुई तथा 1986 में उपभोगता संरक्षण अधिनियम को पारित करवाना संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, इस संगठन का मूल उध्देश्य ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उसे उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता, सही नाप, विक्रय उपरांत सेवा एवं अच्छा व्यवहार दिलवाना है। जयंती पखवाड़ा में जिला सिरमौर कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा , प्रदेश प्रचार प्रसार कार्यकारी प्रमुख , सुरेश सिंगटा , सदस्य मोहन ठाकुर , चंद्र प्रकाश , सुनल व धनवीर ठाकुर ने विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम में शामिल रहे, संगठन ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य का महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।