देशभर में बड़ी प्राकृतिक खेती से तैयार हिमाचल की मक्की आटा की मांग , हिमईरा वेबसाइट पर दूसरे राज्यों से आए 90 फीसदी ऑर्डर
प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा अब देशभर में बिकेगा। डिपुओं के बाद अब हिमभोग मक्की आटा ऑनलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में लॉन्च हुई ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित ई-कॉमर्स वेबसाइट हिम ईरा पर जल्द इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। हिमईरा वेबसाइट पर अभी तक 90 फीसदी ऑर्डर दूसरे राज्यों से आए हैं। हिमाचल के मुकाबले दूसरे राज्यों के लोग प्राकृतिक तरीके से तैयार उत्पादों को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं
प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा अब देशभर में बिकेगा। डिपुओं के बाद अब हिमभोग मक्की आटा ऑनलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में लॉन्च हुई ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित ई-कॉमर्स वेबसाइट हिम ईरा पर जल्द इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। हिमईरा वेबसाइट पर अभी तक 90 फीसदी ऑर्डर दूसरे राज्यों से आए हैं। हिमाचल के मुकाबले दूसरे राज्यों के लोग प्राकृतिक तरीके से तैयार उत्पादों को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के आटे की मांग बढ़ती जा रही है। डिपुओं में सप्लाई पहुंचते ही आटे की पैकिंग हाथों हाथ बिक गई।
What's Your Reaction?