बीपीएल पर कुठाराघात , गरीबी हटाओ नहीं , गरीब हटाओ अभियान चला रही कांग्रेस सरकार : डॉ. राजीव बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस की प्रदेश सरकार पूरी तरह एंटी-पीपल गवर्नमेंट बन चुकी है। सरकार द्वारा एक के बाद एक लिए जा रहे सभी निर्णय जनता के हितों के विरुद्ध हैं। साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने लगातार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाला है और जन-जीवन को कठिन बना दिया है
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 23-01-2026
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस की प्रदेश सरकार पूरी तरह एंटी-पीपल गवर्नमेंट बन चुकी है। सरकार द्वारा एक के बाद एक लिए जा रहे सभी निर्णय जनता के हितों के विरुद्ध हैं। साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने लगातार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाला है और जन-जीवन को कठिन बना दिया है। डॉ. बिंदल ने कहा कि इस सरकार ने रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाई, डीजल पर वैट बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर सीधा वार किया। एचआरटीसी बस किरायों में कई गुना वृद्धि कर दी गई और यात्रियों को मिलने वाली छूट पूरी तरह समाप्त कर दी गई। डिपुओं में मिलने वाला राशन लगभग बंद-सा कर दिया गया और जो उपलब्ध है, उसे भी महंगा कर दिया गया। इसी तरह बिजली दरों में भारी-भरकम बढ़ोतरी कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला गया।
What's Your Reaction?



