जयपुर की सैर करेंगे बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चे , वंदे भारत ट्रेन और हवाई यात्रा का मिलेगा मौका : गंधर्वा राठौड़

उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि बेसहारा बच्चों के सम्मानजनक जीवन के लिए उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके मनोरंजन एवं शैक्षणिक भ्रमण के लिए भी प्रबंध करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों की कड़ी में सुजानपुर के बाल आश्रम के बच्चों को भी इस बार फरवरी की छुट्टियों में जयपुर की सैर करवाई जाएगी

Jan 24, 2026 - 18:46
Jan 24, 2026 - 18:58
 0  4
जयपुर की सैर करेंगे बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चे , वंदे भारत ट्रेन और हवाई यात्रा का मिलेगा मौका : गंधर्वा राठौड़

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  24-01-2026
उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि बेसहारा बच्चों के सम्मानजनक जीवन के लिए उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके मनोरंजन एवं शैक्षणिक भ्रमण के लिए भी प्रबंध करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों की कड़ी में सुजानपुर के बाल आश्रम के बच्चों को भी इस बार फरवरी की छुट्टियों में जयपुर की सैर करवाई जाएगी।  
उपायुक्त ने बताया कि बाल आश्रम के 13 बच्चों तथा स्टाफ के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत वीनस फाउंडेशन के माध्यम से यह टूर प्रायोजित करवाया जा रहा है। इस टूर के संबंध में वीनस फाउंडेशन की अधिकारी एकता ठाकुर से कोर्डिनेट किया जा रहा है। गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ये बच्चे 8 फरवरी को सड़क मार्ग से चंडीगढ़ रवाना होंगे और वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर में वे एक अच्छे होटल में रुकेंगे। 
9, 10 और 11 फरवरी को ये बच्चे जयपुर के कई ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटक स्थलों तथा शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे। 12 फरवरी को वापसी के समय ये बच्चे जयपुर से चंडीगढ़ तक हवाई यात्रा करेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से सुजानपुर लौटेंगे उपायुक्त ने बताया कि बाल आश्रम के बच्चों के लिए यह भ्रमण उनकी जिंदगी का एक यादगार अनुभव रहेगा। उन्होंने बाल आश्रम के स्टाफ को भ्रमण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश भी दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow