पेड़ गिरने और पेड़ों की टहनियों टूटने से 33 केवी लाइन और कई ट्रांसफार्मर हुए क्षतिग्रस्त : विद्युत बोर्ड 

भारी बारिश और तूफान के कारण पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी जिसमें शहर के कई इलाकों में अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली बोर्ड की टीमें लगातार फील्ड में रहकर आपूर्ति बहाल करने में जुटी हुई हैं और जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की उम्मीद की जा रही है। 

Jan 24, 2026 - 18:48
Jan 24, 2026 - 18:58
 0  12
पेड़ गिरने और पेड़ों की टहनियों टूटने से 33 केवी लाइन और कई ट्रांसफार्मर हुए क्षतिग्रस्त : विद्युत बोर्ड 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   24-01-2026

भारी बारिश और तूफान के कारण पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी जिसमें शहर के कई इलाकों में अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली बोर्ड की टीमें लगातार फील्ड में रहकर आपूर्ति बहाल करने में जुटी हुई हैं और जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की उम्मीद की जा रही है। 
बिजली उपमंडल नाहन शहर के एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि तेज बारिश और तूफान के कारण कई जगहों पर बिजली लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा। जगह-जगह पेड़ गिरने और टहनियां टूटने से 33 केवी की लाइन भी की जगह प्रभावित हुईं , वहीं कई ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके कारण शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। उन्होंने बताया कि 33 केवी लाइन को ठीक करने के बाद शहर में भी कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने और टहनियां टूटने के कारण डिस्ट्रीब्यूशन में काफी दिक्कतें आई जिसके कारण कई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। 
इसमें मुख्य रूप से रामकुंडी , जरजा और शमशेर विला राउंड अधिक क्षेत्र शामिल है। हालांकि बिजली बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी लगातार मौके पर मौजूद रहकर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। विभाग का दावा है कि शाम तक शहर के सभी जगह में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बिजली बोर्ड की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द व्यवस्था सामान्य की जा सके। पुराने शहर वासियों से संयम रखने और सहयोग करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow