भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन,पखवाड़े के तहत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 17-09-2025
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमें भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी विशेष तौर पर मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा आज देशभर में सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही हैं। इसी कड़ी में आज सिरमौर भाजपा द्वारा पांवटा साहिब में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ हैं।
जिसमें 75 यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन युवा भारी संख्या में सुबह से ही रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया की यह सेवा एवं स्वाछता पाख्वाडा आज से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि आज पहले चरण प्रदेश भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 18 सितंबर से स्वच्छता के कार्यक्रम शुरू होंगे।
What's Your Reaction?






