15 दिनों में सड़कें ठीक न हुई तो उग्र आंदोलन करने करने को मजबूर होगी जनता : राजीव बिंदल

सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और मोगीनंद में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरे। कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर अपना रोष प्रकट किया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले लंबे समय से सड़कों की बदहाल स्थिति इस इलाके में परेशानी का सबब बनी हुई है

Oct 29, 2025 - 18:00
 0  19
15 दिनों में सड़कें ठीक न हुई तो उग्र आंदोलन करने करने को मजबूर होगी जनता : राजीव बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  29-10-2025
सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और मोगीनंद में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरे। कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर अपना रोष प्रकट किया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले लंबे समय से सड़कों की बदहाल स्थिति इस इलाके में परेशानी का सबब बनी हुई है और प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर सड़कों पर मिट्टी डालकर गड्ढे भरे जा रहे हैं जो बेहद निंदनीय है और मिट्टी डालने के बाद सड़कों के किनारे रहने वाले लोग भी परेशान है क्योंकि गाड़ियां चलने के बाद सड़कों पर धूल ही धूल नजर आती है। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पांवटा साहिब की हालत बेहद खराब है मगर रोज इन सड़कों पर सफर करने वाले सरकार के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी हालत नजर नहीं आती। 
राजीव बिंदल ने कहा कि है मात्र सांकेतिक प्रदर्शन है और यदि 15 दिनों के भीतर सड़कों की स्थिति ठीक नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करने के लिए जनता को मजबूर होना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा के विरोध में औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद में एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों की खराब हालत पर अपना विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया। इस प्रदर्शन में विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय लोग, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि सड़कों को पहाड़ों की भाग्य रेखायें कहा जाता है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन के कारण इन भाग्य रेखाओं की हालत अत्यंत खस्ता है। ऐसा लगता है कि हिमाचल की भाग्य रेखओं का स्थान गढडो ने ले लिया है। डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत अत्यंत खस्ता  है, हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जबकि सरकार और स्थानीय विधायक चुप बैठे हुए हैं। उच्च मार्ग सहित ग्रामीण सड़कों की हालत चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर नाहन क्षेत्र की सड़कों की हालत नहीं सुधारी गई तो जनता को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। 
डा. बिन्दल ने कहा कि खेदनजक है कि आज नाहन विधानसभा क्षेत्र एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां पिछले एक साल से सड़कों में बड़े-बड़े गडढे पड़े हैं और गडढों में मिटटी डालकर खाना पूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों में पड़े गढडों में मिटटी डलने के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। बरसात के दिनों में गडढों की यह मिटटी दलदल और कीचड़ बन जाती थी और अब बरसात के बाद चारों ओर धूल ही धूल हो रही है। डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि सड़कों के किनारे रहने वालों लोगों की जिंदगी बरबाद हो गई है और नियमित रूप से वाहन में सफर करने वाले लोगों की हालत भी खस्ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की निकम्मी सरकार और सरकार के प्रतिनिधि जनता की समस्या के प्रति आंखे मूंदे बैठे हैं। 
उन्होंने सवाल किया है कि क्या यहां से नियमित गुजरने वाले कांग्रेस नेताओं को यहां सड़कों में पड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते। उनकी चुप्पी का मतलब साफ है, उन्हें आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा प्रदेश एससी मोर्चा  अध्यक्ष मनीष चौहान, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि के अलावा यशपाल शर्मा, सुलेमान, इस्लाम, राजीव चौधरी, संदीपक तोमर, कमल शर्मा, रतन चौधरी, रामचंद्र, डा. मित्तल, रमन भारद्वाज, नितिन गोयल, अंकुर राणा, पुष्पा रानी, हंसराज आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow