माय भारत हमीरपुर द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत गसोता महादेव मंदिर के प्रांगण में किया पौधा रोपण
माय भारत हमीरपुर(हि.प्र.)द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत गसोता महादेव मंदिर के प्रांगण में पौधा रोपण करवाया गया । यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर के निर्देशन में हुआ

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 10-07-2025
माय भारत हमीरपुर(हि.प्र.)द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत गसोता महादेव मंदिर के प्रांगण में पौधा रोपण करवाया गया । यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर के निर्देशन में हुआ । इस अभियान में स्थानीय विधायक आशीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अपने हाथों से मंदिर के बगीचे में बेल और मोरिंगा के पौधे लगाए।
उन्होंने उपस्थित जनता को कम से कम एक पौधा अपने मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है ताकि कल को हमारा भविष्य हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके । जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं के नाम पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके उन्हें सम्मानित करना।
पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि के साथ जोड़ना, जो यह दर्शाता है कि माताएँ भी पेड़ों की भाँति जीवन का पोषण और संरक्षण करती हैं।साथ ही विधायक आशीष शर्मा का इस कार्यक्रम को सफल बनाने और आम जन को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का संदेश देने के लिए धन्यवाद किया । कार्यक्रम मे किशोर चंद एम टी एस माय भारत,सहारा यूथ क्लब रोपा के प्रेसिडेंट शशि पाल एवं अन्य गनमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






