HRTC के कर्मियों को महीने के 12 दिन गुज़ारने के बावजूद नहीं मिला मासिक वेतन
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) के कर्मियों को महीने के 12 दिन गुज़ारने के बावजूद मासिक वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारियों ग़ुस्से में हैं। वेतन न मिलने की वजह से परिवार के कर्मचारियों ने बड़ा ऐलान किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-07-2025
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) के कर्मियों को महीने के 12 दिन गुज़ारने के बावजूद मासिक वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारियों ग़ुस्से में हैं। वेतन न मिलने की वजह से परिवार के कर्मचारियों ने बड़ा ऐलान किया है। अब ड्राइवर और कंडक्टर केवल 8 घंटे ही काम करेंगे और 8 घंटे के बाद बस खड़ी कर देंगे।
कर्मियों ने यह फैसला वेतन न मिलने के कारण लिया है। उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे गुस्साए हुए हैं। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे काम नहीं करेंगे। इन कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कई बार अधिकारियों से बात की है, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं।
अब उन्होंने यह फैसला लिया है कि वे केवल 8 घंटे ही काम करेंगे और उसके बाद बस खड़ी कर देंगे। इस फैसले से यात्रियों को परेशानी हो सकती है। उन्हें बसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है और उनकी यात्रा प्रभावित हो सकती है। कर्मियों के इस फैसले से सरकार पर दबाव बढ़ गया है।
What's Your Reaction?






