गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

76वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए शिक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री रोहित ठाकुर शनिवार शाम को हमीरपुर पहुंच गए

Jan 25, 2025 - 18:59
 0  7
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    25-01-2025

76वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए शिक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री रोहित ठाकुर शनिवार शाम को हमीरपुर पहुंच गए। हमीरपुर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।
 
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद पठानिया, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस नेता सुमन भारती, प्रेम कौशल, नरेश ठाकुर, पुरुषोत्तम कालिया, राजेश आनंद, अंशुल शर्मा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।
 
रोहित ठाकुर ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विभिन्न विकास कार्यों तथा सरकारी स्कूलों की स्थिति की संक्षिप्त जानकारी भी ली।शिक्षा मंत्री रविवार सुबह 11 बजे अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।
 
इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न स्कूलों की टुकड़ियां भी भाग लेंगी तथा विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने सभी हमीरपुरवासियों से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow