केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में शहरी समृद्धि से जुड़ेंगे लघु व्यापारी : किरण जैसल
रेड़ी पटरी स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर हरिद्वार नगर निगम प्रांगण में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के उत्थान के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरिद्वार की मेयर किरण जैसल रही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त नंदन कुमार ने की कार्यक्रम का संचालन लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने किया
सनी वर्मा - हरिद्वार 20-01-2026
रेड़ी पटरी स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर हरिद्वार नगर निगम प्रांगण में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के उत्थान के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरिद्वार की मेयर किरण जैसल रही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त नंदन कुमार ने की कार्यक्रम का संचालन लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने किया
रेड़ी पटरी दिवस के अवसर पर मेयर किरण जैसल नगर आयुक्त नंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वरिष्ठ लघु व्यापारियों को सम्मानित कर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निशुल्क रूप से लाइसेंस प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी लघु व्यापारियों को उपलब्ध कराए गए।
मेयर किरण जैसल ने कहा रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के नियम अनुसार शहरी समृद्धि से जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में शीघ्र ही नए स्थानो पर वेंडिंग जोन बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है अलग से फूल प्रसाद फ्रूट सब्जी रेडीमेड और भोजनालय विक्रेता लघु व्यापारियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वरोजगार दिया जाना मेरी प्राथमिकता है।
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा स्वच्छता के जागरूक अभियान में नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रशिक्षित कर प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत डिजिटल लेनदेन के विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए योजनाएं प्रचलन में है।
लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 20 जनवरी 2004 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय फेरी नीति नियमावली की घोषणा की गई थी तभी से भारत वर्ष में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी 20 जनवरी को रेड़ी पटरी दिवस के रूप में अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराते चले आ रहे हैं।
उन्होंने कहा मेयर किरण जैसल नगर आयुक्त नंदन कुमार द्वारा रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार व्यवस्थित किया जाने करवाई से लघु व्यापारी उत्साहित है उन्होंने यह भी कहा नगर निगम में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जाता रहना चाहिए।
रेड़ी पटरी स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी पर अपने विचार व्यक्त करते मायापुर क्षेत्र की पार्षद मंजू रावत सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला वरिष्ठ लिपिक शिव प्रकाश चौहान फेरी समिति सदस्य राजकुमार, कमल सिंह, नरेश तोमर, सुमन गुप्ता, आशा देवी,पूनम माखन, रणवीर सिंह, सुशांत बंगाली, शिव चौहान, शुभम सैनी,लालचंद,आजम अंसारी,उमेश कुमार,जय भगवान, रणवीर सिंह, दिलीप गुप्ता, विकास सक्सेना, कपिल कुमार,नीतीश अग्रवाल, मोहनलाल, जय सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
What's Your Reaction?



