यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-01-2026
समाजसेवी संस्था ड्रॉप्स ऑफ होप द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में आज नशा जागरूकता और सड़क सुरक्षा संदेश को लेकर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मीट का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कंटेंट क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आरटीओ सिरमौर सोना चौहान और डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने कहा कि आयोजकों द्वारा एक बेहतर प्रयास किया गया है जहां प्रदेश भर के सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर बुलाए गए हैं और इनके माध्यम से नशा जागरूकता और सड़क सुरक्षा का संदेश आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं ऐसे में इनके जरिए अधिक लोगों तक नशा जागरूकता और सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मीट में शामिल सभी कंटेंट क्रिएटर ने लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर नशा जागरूकता का एक अच्छा संदेश सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर लोगों तक पहुंचा सकते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैल रहा नशा बेहद चिंता का विषय है ऐसे में यदि लोगों तक अच्छा कंटेंट नशा जागरूकता को लेकर जाता है तो निश्चित तौर पर समाज में बदलाव आएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अनूठे आयोजन में सिरमौर, शिमला और सोलन जिलों के प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया।
सभी क्रिएटर्स ने एक साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने प्लेटफॉर्म और कंटेंट के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरटीओ सोना चंदेल उपस्थित रहीं। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज के दौर में जागरूकता का सबसे सशक्त माध्यम है और क्रिएटर्स की जिम्मेदारी है कि वे समाज को सही दिशा दिखाएं। DSP रमाकांत ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने क्रिकेट की इस पहल की सराहना की और कहा कि पुलिस प्रशासन और समाज के जागरूक नागरिक मिलकर ही नशा मुक्त हिमाचल का सपना साकार कर सकते हैं।