शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेलों का भव्य आगाज, रंग-बिरंगी लाइटों से सजा मंदिर  

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार को श्रावण अष्टमी मेलों का भव्य आगाज हुआ है। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सुबह 5:00 बजे मंदिर के कपाट खोले गए

Jul 25, 2025 - 13:57
 0  5
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेलों का भव्य आगाज, रंग-बिरंगी लाइटों से सजा मंदिर  

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा    25-07-2025

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार को श्रावण अष्टमी मेलों का भव्य आगाज हुआ है। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सुबह 5:00 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। हालांकि,  मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए सुबह कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।  विधिवत पूजा-अर्चना व विशेष भोग प्रसाद से श्रावण अष्टमी मेलों का आगाज किया गया। 

मेलों के दाैरान मंदिर के अंदर नारियल, ढोल-नगाड़े ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।  धारा 144 लागू होने पर किसी भी प्रकार के हथियार मंदिर क्षेत्र में ले जाना वर्जित है।  पुलिस के 100 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं और 75 अतिरिक्त कर्मी नियुक्त किए गए हैं। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने सभी प्रदेश वासियों को श्रावण मेलों की बधाई दी।  

उन्होंने कहा मंदिर में श्रद्धालुओं को हर सुविधा प्रदान की जा रही है। विशेष मेडिकल कैंप भी लगाया गया है। लंगर व्यवस्था सुचारू चलाई जा रही है। पुजारी व न्यास सदस्य अविनेदर शर्मा ने बताया कि मां ज्वाला मंदिर के कपाट सुबह ही दर्शनों को खोल दिए गए थे। मंदिर प्रशाशन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि इन मेलों का विशेष महत्व होता है क्योंकि सावन माह भोले बाबा और नवरात्र माता सती के प्रतीक हैं। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में शुक्रवार सुबह श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। मंदिर के पुजारी वर्ग ने विशेष हवन में आहुतियां अर्पित कर मेले की शुरुआत की। 

श्रावण अष्टमी पर शुरू हुए इस विशेष आयोजन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के पवित्र पिंडी के दर्शन किए और मन्नतें मांगीं। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी और देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर भी मंदिर पहुंचीं और मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लिया। यह मेला माता चिंतपूर्णी मंदिर में साल भर के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है, जिसमें देशभर से भक्त बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow