केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शुरू किए जाने पीजी कोर्सों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शुरू किए जाने वाले स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाया

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 24-07-2025
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शुरू किए जाने वाले स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाया है। अब विद्यार्थी बीटेक को छोड़ कर स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए 27 जुलाई को शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई रखी गई थी। जानकारी के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भूगर्भ शास्त्र में एमएससी और रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस में एमएससी की डिग्री उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा साइंस एंड टेक्नोलाजी ऑफ नैनोमटेरियल्स में एमटेक कोर्स के लिए 23 जुलाई तक आवेदन मांगे थे। लेकिन अब सीयू प्रशासन ने इस तिथि में बदलाव करते हुए इसे 27 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
इसके अलावा अब मेरिट सूची प्रदर्शित होने और फीस जमा करवाने की तिथियों में भी बदलाव हुआ है। सीयू प्रशासन 27 जुलाई तक आवेदन मांगेगा। 29 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट को जारी की जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थियों के पास पहली अगस्त तक फीस जमा करवाने का समय होगा। इसके अलावा दूसरी मेरिट लिस्ट 4 अगस्त को जारी होगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थी 6 अगस्त तक फीस जमा करवा सकेंगे।
वहीं 7 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा। वहीं इस संदर्भ में सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जितेंद्र गर्ग ने बताया कि सीयू के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल के अनुमोदन के बाद आवेदन करने और मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथियों में बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन कोर्सों के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्लयूएस और ओबीसी क्रिमी लेयर के तहत आने वाले अभ्यर्थियों से 500 रुपये, जबकि नॉन क्रिमी लेयर में आने वाले ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से 400 रुपये फीस आवेदन शुल्क के रूप में ली जाएगी। इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी 200 रुपये फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।
What's Your Reaction?






