प्रदेश विवि में विद्यार्थियों को अपना पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीबीए, बीसीए, बी वॉक, बीटीटीएम, बीए एलएलबी और एमए, एम कॉम, एमएससी, ओटी शास्त्री और प्राक शास्त्री कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अपना पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

Jul 24, 2025 - 13:35
 0  5
प्रदेश विवि में विद्यार्थियों को अपना पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-07-2025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीबीए, बीसीए, बी वॉक, बीटीटीएम, बीए एलएलबी और एमए, एम कॉम, एमएससी, ओटी शास्त्री और प्राक शास्त्री कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अपना पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

पंजीकरण के लिए विवि का आरएमई पोर्टल nrme.hpushimla.in 4 अगस्त से खुलेगा। इसका लिंक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों में इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों को पंजीकरण करना आवश्यक होगा।

पंजीकरण के बिना छात्र भविष्य में इन पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन परीक्षा फार्म नहीं भर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों और निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों की जानकारी, उसका विवरण (बायोडाटा) और पंजीकरण शुल्क का पूरा ब्योरा प्रवेश के एक माह के भीतर विवि को भेजें। 

इसके लिए अंतिम तिथि 1 सितंबर तय की है। पंजीकरण की प्रक्रिया संबंधित संस्थान प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे आरएमई पोर्टल के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों सहित अपलोड करना होगा।

विवि की आरएमई शाखा से पंजीकरण स्वीकृत होने से पहले कॉलेजों को छात्र द्वारा दिए विवरण में बदलाव का अधिकार प्राप्त रहेगा। छात्र भी आरएमई शाखा के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, अन्य विश्वविद्यालयों से आकर पंजीकरण करवाने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के बाद अपनी मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट की प्रति विवि की आरएमई शाखा को भेजना अनिवार्य होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल 24 जुलाई से खुलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विवरण, योग्यता, सीटों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज में बीवीएससी और एएच पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एनईईटी-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। वहीं बीएससी (ऑनर्स) कृषि और बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रमों में सीयूईटी-2025 की प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow