संगड़ाह के अंधेरी की साक्षी ठाकुर ने अंग्रेजी में यूजीसी नेट परीक्षा की पास
हिमाचल प्रदेश के मेधावियों ने चुनाैतियों के बीच कड़ी मेहनत से नेट, जेआरएफ की बाधा को पार किया है। वहीं सिरमाैर जिले के संगड़ाह के अंधेरी की साक्षी ठाकुर ने अंग्रेजी में यूजीसी नेट परीक्षा पास की

बबीता शर्मा - नाहन 25-07-2025
हिमाचल प्रदेश के मेधावियों ने चुनाैतियों के बीच कड़ी मेहनत से नेट, जेआरएफ की बाधा को पार किया है। वहीं सिरमाैर जिले के संगड़ाह के अंधेरी की साक्षी ठाकुर ने अंग्रेजी में यूजीसी नेट परीक्षा पास की। साक्षी ने 99.84 परसेंटाइल प्राप्त किए।
पिता राजेंद्र ठाकुर और माता सुचिता ठाकुर बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं। साक्षी ठाकुर ने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों में सुरेंद्र, राम किशन शास्त्री और हीरा पाल शर्मा को दिया।
What's Your Reaction?






