छात्रा से छेड़खानी मामले में छात्र संगठनों के प्रदर्शन,NSUI और SFI ने नाहन कॉलेज में किया प्रदर्शन
डॉ वाई एस परमार पीजी कॉलेज नाहन की एक छात्रा के साथ बुधवार को पेश आए छेड़खानी मामले को लेकर आज कॉलेज परिसर में छात्र संगठन NSUI और SFI ने प्रदर्शन किया और मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपे

कॉलेज प्रबंधन ने नियमित हाईवे पर नियमित गश्त करने की उठाई मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-07-2025
डॉ वाई एस परमार पीजी कॉलेज नाहन की एक छात्रा के साथ बुधवार को पेश आए छेड़खानी मामले को लेकर आज कॉलेज परिसर में छात्र संगठन NSUI और SFI ने प्रदर्शन किया और मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपे गए।
मीडिया से बात करते हुए NSUI के जिला अध्यक्ष मनदीप ठाकुर और SFI की इकाई सचिव शिवांगी ने बताया कि छात्र के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नाहन शहर से कॉलेज परिसर तक छात्रों के लिए बस की उचित व्यवस्था नहीं है और छात्रों को 3 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है।
इस दौरान कई शरारती तत्व छात्राओं को परेशान करते है। उन्होंने कहा कॉलेज प्रबंधन के सामने कई बार मांग उठाई गई है कि छात्राओं के लिए बस सुविधा होनी चाहिए मगर आज तक बस सुविधा उपलब्ध नहीं हो। उन्होंने कहा कि एक बार फिर कॉलेज प्रबंधन को मांग पत्र सोपा जा रहा है जिसमें जल्द बस सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही है।
उधर इस बारे में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर वैभव शुक्ला ने बताया कि कॉलेज छात्रा द्वारा जैसे ही मामला संज्ञान में लाया गया उसके बाद तुरंत पुलिस और अभिभावकों को सूचित कर दिया गया था ताकि मामले में आवश्यक कार्य अमल में लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में 2 हजार से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है और छात्रों के लिए मौजूदा समय में पर्याप्त मात्रा में बस सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि HRTC महकमें से कॉलेज के लिए अतिरिक्त बस सुविधा शुरू करने की मांग उठाई गई है ताकि छात्रों को आने-जाने में सुविधा मिल सके।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में छात्रों को करीब 3 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है ऐसे में पुलिस विभाग को पत्र लिखा गया है कि इस एरिया में दिन के समय गश्त को बढ़ाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना सामने ना आए।
What's Your Reaction?






