चालदा महासू देवता के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पश्मी गांव पहुंचे हर्षवर्धन चौहान
शिलाई दौर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान अचानक प्रशासन की पूरी टीम के साथ तैयारियों का जायजा लेने पश्मी गांव पहुचे
                                यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 04-11-2025
इतिहास में पहली बार होने जा रहें चालदा महासू देवता के प्रवास की तैयारियां जोरो पर चल रही है, शिलाई दौर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान अचानक प्रशासन की पूरी टीम के साथ तैयारियों का जायजा लेने पश्मी गांव पहुचे, हर्षवर्धन चौहान ने महासू देवता के दरपर शीश नवाया तथा महासू मंदिर कमेटी पश्मी से कार्यक्रम को लेकर विस्तार में चर्चा की।
उद्योग मंत्री ने बताया कि इतिहास में पहली विधानसभा के पश्मी गांव में होने जा रहें प्रवास के कार्यक्रम को भव्य बनाया जायेगा, सदाशिव चालदा महासू महाराज के कार्क्रम को सफल बनाने की जिमेदारी केवल क्षेत्र के लोगों की नही है, बल्कि सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण है, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने महासू देवता के आगमन पर पश्मी आने की इच्छा जताई है।
उन्होंने बताया कि महासू देवता के प्रवास के दोरान काफिले में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति देने के लिए व्यवस्था का कार्य जोरो पर है, पीडब्लूडी विभाग द्वारा दो सो गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था का कार्य प्रगति पर है।
पानी की समस्या को दूर करने के लिए उठाऊ पेयजल परियोजना बनाई गई है, दो लाख विधायक फंड से पश्मी गांव की गलियों को सुन्दर बनाने का कार्य चल रहा है, बिजली की व्यवस्था के लिए मंदिर के लिए एक अलग ट्रांसफर्मर व एचटी लाइन बिछाई गई है।
उन्होंने बताया कि शिलाई से लेकर पश्मी तक टूटी सड़क को पक्का किया जायेगा, मंदिर परिसर में दस लाख विधायक निधि से छत निर्माण किया जा रही है, चालदा महासू महाराज के आगमन के दोरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्पेशल फोर्स को बुलाया जायेगा।
महाराज के कार्यक्रम में हर प्रकार की जरुरत के लिए मंदिर कमेटी के साथ लगातार बातचीत जारी रहेगी, हर प्रकार की जरुरत को पूरा करने के लिए फंड की कोई कमी नही रखी जाएगी।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

