प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत टीजीटी के 937 पदों पर निकली भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह
हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत टीजीटी के 937 पदों पर निकली भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अब तक आयोग को 63,123 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 14-07-2025
हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत टीजीटी के 937 पदों पर निकली भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अब तक आयोग को 63,123 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना है।
आयोग के वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अब तक 96,378 पंजीकरण हो चुके हैं। तीनों विषयों में सबसे अधिक आवेदन टीजीटी (कला) के लिए आए हैं। इनकी संख्या 37,256 है। इसके अलावा नॉन-मेडिकल के लिए 13,687 और मेडिकल के लिए 11,667 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभी तक 62,610 अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क भी जमा करवा दिया है।
अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी मांग फिलहाल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के पाठ्यक्रम को लेकर है। उनका कहना है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अब तक परीक्षा का सिलेबस जारी नहीं किया गया है। इससे उम्मीदवारों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस मुद्दे पर आयोग को कई आरटीआई आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं।
आयोग का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से स्नातक स्तर के सिलेबस को परीक्षा का आधार बनाने की सिफारिश की गई है। परीक्षा पहले की तरह ही आरएंडपी नियमों के तहत आयोजित की जाएगी और विषय विशेषज्ञों द्वारा पेपर तैयार होंगे।
What's Your Reaction?






