अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन बनाया जाए सुनिश्चित : उपायुक्त
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा नेशनल ट्रस्ट और दिव्यांग जनों के अधिकारों से संबंधित विषयों पर ज़िला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। उपायुक्त ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 17-07-2025
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा नेशनल ट्रस्ट और दिव्यांग जनों के अधिकारों से संबंधित विषयों पर ज़िला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। उपायुक्त ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ निर्धारित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। मुकेश रेपस्वाल ने अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर गुज्जर जनजाति के लोगों द्वारा अल्प अवधि के लिए ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों (धारों) में प्रवास के चलते विद्यार्थियों व छोटे बच्चों की स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अनुपस्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय से मामले के समाधान को व्यावहारिक उपाय एवं सुझाव देने को कहा।
What's Your Reaction?