हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कई जिलों में स्कूल बंद,कई मार्ग अवरुद्ध 

हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के चलते चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित

Feb 28, 2025 - 10:14
 0  36
हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कई जिलों में स्कूल बंद,कई मार्ग अवरुद्ध 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     28-02-2025

हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के चलते चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। पिछले 24 घंटे से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी जारी है। 

शिमला में भारी बारिश के साथ अंधड़ चल रहा है। बारिश-बर्फबारी और भूस्खलन के चलते चार नेशनल हाईवे समेत प्रदेश में लगभग 250 सड़कें बंद हो गई हैं।
भारी वर्षा और खराब मौसम के कारण उप मंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने कुल्लू उपमंडल के सभी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया है। जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, शुक्रवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। विभाग ने इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक और 2 मार्च को मौसम साफ बना रहने की संभावना है। 3 और 4 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow