पीएम श्री योजना के तहत एक्सपोजर विजिट को निकले सिरमौर के विद्यार्थी , चंडीगढ़ , दिल्ली और आगरा की करेंगे सैर 

पीएम श्री योजना के तहत जिला सिरमौर के पीएमश्री विद्यालयों के 22 मेधावी विद्यार्थियों को ( एक्सपोजर विजिट ) अवलोकन यात्रा  चंडीगढ़ , दिल्ली और आगरा के लिए रवाना किया गया।  यह अवलोकन यात्रा 20 जुलाई से 24 जुलाई तक रहेगी

Jul 20, 2025 - 19:59
Jul 20, 2025 - 20:14
 0  14
पीएम श्री योजना के तहत एक्सपोजर विजिट को निकले सिरमौर के विद्यार्थी , चंडीगढ़ , दिल्ली और आगरा की करेंगे सैर 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-07-2025
पीएम श्री योजना के तहत जिला सिरमौर के पीएमश्री विद्यालयों के 22 मेधावी विद्यार्थियों को ( एक्सपोजर विजिट ) अवलोकन यात्रा  चंडीगढ़ , दिल्ली और आगरा के लिए रवाना किया गया।  यह अवलोकन यात्रा 20 जुलाई से 24 जुलाई तक रहेगी। 
एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य इन छात्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी देना है।  डीएनओ सिरमौर मोनिका वालिया ने बताया कि इस अवसर पर बीपीईओ ददाहु दीप राम शर्मा , पांवटा साहिब बॉयज स्कूल से राजेंद्र , पांवटा साहिब गर्ल्स स्कूल से आभा उपस्थित रहे।  
जिला शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर मैडम रीता गुप्ता , जिला शिक्षा उप निदेशक (उच्च शिक्षा) हेमेंद्र बाली एवं जिला शिक्षा उप निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) एवं प्रधानाचार्य डाइट  राजीव ठाकुर जी एवं संस्थान के अनुभाग अधिकारी  अरुण शर्मा ने सभी  छात्रों को शुभकामनाएं दी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow