पांवटा नगर परिषद में धांधली के आरोप,नप अध्यक्षा व उपाध्यक्ष समेत अधिकारियों की मिली भगत

जिला सिरमौर की पांवटा साहिब नगर परिषद पर धांधली के आरोप लगे हैं। यहां समाजसेवी नाथूराम चौहान ने नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समेत अधिकारियों की मिली भगत के चलते लाखों रुपए गबन करने को लेकर आरोप

Jan 21, 2025 - 19:07
 0  9
पांवटा नगर परिषद में धांधली के आरोप,नप अध्यक्षा व उपाध्यक्ष समेत अधिकारियों की मिली भगत

एक सप्ताह के भीतर नप अध्यक्षा व उपाध्यक्ष ने नही दिया इस्तीफा तो करेंगे आंदोलन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     21-01-2025

जिला सिरमौर की पांवटा साहिब नगर परिषद पर धांधली के आरोप लगे हैं। यहां समाजसेवी नाथूराम चौहान ने नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समेत अधिकारियों की मिली भगत के चलते लाखों रुपए गबन करने को लेकर आरोप लगाए है।

मीडिया से रूबरू होते हुए नाथूराम चौहान ने कहा कि नगर परिषद पांवटा साहिब के तहत बद्रीपुर से लेकर वाई पॉइंट तक पोल हटाने समेत अन्य कार्य किया गया था । इस कार्य में लाखों रुपए की धांधली हुई । जिसको लेकर विजिलेंस ने भी जांच की है। 

पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ है । बावजूद इसके नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अपने पद पर आज भी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अपने पद से नही हटते तो वह नगर परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 से पार्षद रोहताश नागिया ने बताया कि उन्होंने मामले से संबंधित एक शिकायत विजिलेंस को सौंपी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने मामला भी दर्ज किया और जांच की गई। जिसमें धांधली के साक्ष्य सामने आए हैं । बावजूद इसके नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष आज भी अपने पद पर बने हुए हैं। जो सही नही है।

उधर नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बे-बुनियाद हैं । यह केवल मात्र राजनीति स्टंट है। किसी भी कार्य में कोई धांजलि नहीं की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow