दिवाली के बाद हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर रफ्तार पकड़ेगा कारोबार,होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग 

दिवाली के बाद हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। गुजरात और महाराष्ट्र के लोग बड़ी संख्या में शिमला, कुफरी, नारकंडा, कसौली, चायल, किन्नौर, मनाली और धर्मशाला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग करवा रहे

Oct 20, 2025 - 13:25
Oct 20, 2025 - 13:28
 0  9
दिवाली के बाद हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर रफ्तार पकड़ेगा कारोबार,होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    20-10-2025

दिवाली के बाद हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। गुजरात और महाराष्ट्र के लोग बड़ी संख्या में शिमला, कुफरी, नारकंडा, कसौली, चायल, किन्नौर, मनाली और धर्मशाला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। 

प्रदेश में वीकेंड टूरिज्म पहले ही रफ्तार पकड़ चुका है। कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियां 15 नवंबर तक पैक चल रही हैं। सीटों के लिए लंबी वेटिंग है। अक्तूबर के आखिर और नवंबर माह की शुरुआत में प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से सराबोर होने वाले हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग पास, लाहौल-स्पीति, चांशल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर बीते दिनों बर्फबारी हुई है, जिससे सैलानी खासे उत्साहित हैं। 

विंटर टूरिस्ट सीजन के दौरान बर्फबारी के बाद हर साल हिमाचल में सैलानियों का तांता लगता है। बर्फ में अठखेलियां करने के लिए देशभर से सैलानी कुल्लू-मनाली, शिमला-नारकंडा और लाहौल-स्पीति का रुख करते हैं। सड़कों की स्थिति सुधरने के बाद मनाली में सैलानियों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। हफ्ते के सामान्य दिनों में यहां 30 से 40 फीसदी, जबकि वीकेंड पर 50 से 60 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी चल रही है।

 फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि दिवाली की छुट्टियों के लिए गुजरात और महाराष्ट्र से बुकिंग आनी शुरू हो गई है। दिवाली के बाद बर्फबारी हुई तो टूरिस्ट सीजन बंपर जाने की पूरी उम्मीद है। इस साल मौसम विभाग ने हिमालयी राज्यों में सामान्य से अधिक बर्फबारी की संभावना जताई है। 

पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग इसे कारोबार के लिए बेहतर बता रह हैं। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का कहना है कि व्हाइट क्रिसमस और न्यू ईयर का टूरिस्टों में खास क्रेज रहता है। इस साल इन दोनों मौकों पर अगर बर्फबारी हुई तो हिमाचल आने वाले टूरिस्टों की संख्या के कई रिकॉड टूटेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow