कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने पार्टी विचारधारा वाले उम्मीदवारों का समर्थन करने की कार्यकर्ताओं को दी सलाह
पंचायती राज चुनावों को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। पहली कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने पार्टी विचारधारा वाले उम्मीदवारों का समर्थन करने की कार्यकर्ताओं को सलाह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-01-2026
पंचायती राज चुनावों को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। पहली कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने पार्टी विचारधारा वाले उम्मीदवारों का समर्थन करने की कार्यकर्ताओं को सलाह दी है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनावों को लेकर कमर कसने का भी आहवाहन किया है।
इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस ने पंचायती राज चुनाव 30 अप्रैल से पहले करवाने के फैसले का भी स्वागत किया है। प्रदेश में प्रस्तावित पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने तैयारी आरंभ कर दी है। इसके लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं को कमर कसने का आहवाहन किया है।
लिहाजा उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि पार्टी विचारधारा से जुड़े प्रत्याशी का पंचायत चुनाव में समर्थन करें व ऐसे उम्मीदवारों को ही चुनावी दंगल में उतारें। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने कार्यकर्ताओं से मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने व इसे कमजोर करने के खिलाफ पार्टी के चल रहे मनरेगा बचाओ संग्राम को तेज करने और इससे जुड़े उन लोगों को इसकी खामियां बताने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा की जगह बीवी जी राम जी योजना शुरू कर ग्राम पंचायतों के उस बहुआयामी कानून को ध्वस्त कर दिया है जिसके तहत ग्रामीण लोगों को उनके घर द्वार रोजगार भी उपलब्ध हो रहा था।
What's Your Reaction?



