नशा मुक्त समाज , पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सामूहिक प्रयास की जरुरत : ईशानी शर्मा
न्यायिक दंडाधिकारी एवं उपमण्डल विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष ईशानी शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। ईशानी शर्मा आज अर्की में विशाल विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 08-12-2025
न्यायिक दंडाधिकारी एवं उपमण्डल विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष ईशानी शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। ईशानी शर्मा आज अर्की में विशाल विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी। ईशानी शर्मा ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नशा एक व्यापक समस्या है और इसके निदान के लिए समाज को एकजुट होना आवश्यक है। हम एकजुट होकर ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को योगदान देना होगा। न्यायिक दण्डाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बढ़ी आवश्यकता है और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है।
What's Your Reaction?