नशा मुक्त समाज , पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सामूहिक प्रयास की जरुरत : ईशानी शर्मा

न्यायिक दंडाधिकारी एवं उपमण्डल विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष ईशानी शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। ईशानी शर्मा आज अर्की में विशाल विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी

Dec 8, 2025 - 10:39
Dec 8, 2025 - 10:44
 0  2
नशा मुक्त समाज , पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सामूहिक प्रयास की जरुरत : ईशानी शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  08-12-2025

न्यायिक दंडाधिकारी एवं उपमण्डल विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष ईशानी शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। ईशानी शर्मा आज अर्की में विशाल विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी। ईशानी शर्मा ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नशा एक व्यापक समस्या है और इसके निदान के लिए समाज को एकजुट होना आवश्यक है। हम एकजुट होकर ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को योगदान देना होगा। न्यायिक दण्डाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बढ़ी आवश्यकता है और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है। 
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। न्यायिक दण्डाधिकारी ने तदोपरांत एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर भी किए। शिविर में नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण तथा आपदा पीड़ितों के पुनर्वास विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने नशा निवारण विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि नशा कोई भी हो वह तन, मन, धन का नाश करता है। अधिवक्ता आर.के. शर्मा ने इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा तथा अधिवक्ता हरिश कौशल ने आपदा पीड़ितों के पुनर्वास विषय पर अपने बहुमूल्य विचार रखे। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की के छात्र सुनील व तमन्ना ने नशा निवारण तथा पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार भी रखें। 
बार एसोसिएशन अर्की के अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर ने इस अवसर पर मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष पदम् देव कौशल, बॉर ऐसोसिएशन अर्की के अध्यक्ष जोगिन्द्र ठाकुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की के प्रधानाचार्य अजय ठाकुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की के अनुदेशक, प्रशिक्षु, महिला मण्डल की सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow