आधारभूत सिद्धांतों को समझकर उपचार में उनका पालन सुनिश्चित बनाएं चिकित्सक , विश्व होम्योपैथिक दिवस पर बोले , डॉ. प्रवीण शर्मा

ज़िला आयुर्वेदिक चिकित्सालय सोलन में आज यहां विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने की। डॉ. प्रवीण शर्मा ने इस अवसर पर सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को बधाई दी

Apr 10, 2025 - 19:08
Apr 10, 2025 - 19:34
 0  12
आधारभूत सिद्धांतों को समझकर उपचार में उनका पालन सुनिश्चित बनाएं चिकित्सक , विश्व होम्योपैथिक दिवस पर बोले , डॉ. प्रवीण शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  10-04-2025


ज़िला आयुर्वेदिक चिकित्सालय सोलन में आज यहां विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने की। डॉ. प्रवीण शर्मा ने इस अवसर पर सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को बधाई दी। 

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष विश्व होम्योपैथिक दिवस आयोजित किया जाता है। उन्होंने सभी होम्योपैथिक चिकित्सक से आग्रह किया कि होम्योपैथी के आधारभूत सिद्धांतों को समझकर उपचार में उनका पालन सुनिश्चित बनाएं। डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि होम्योपैथी उपचार पद्धति में उपयोग में लाई जाने वाली दवाएं प्राकृतिक स्रोतों से तैयार की जाती हैं।
 उन्होंने सभी से आग्रह किया कि होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ उठाएं। इस अवसर पर उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीपा शर्मा, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवानी नेगी एवं डॉ. सुनिधि सहित अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow