एसएसआरवीएम ऊना को मिला ओवरऑल ट्रॉफी का खिताब , डीसी ने विजेता खिलाडियों को बांटे इनाम  

एसएसआरवीएम ऊना (सहोदया कॉम्प्लेक्स) में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के सीबीएसई से संबद्ध 10 विद्यालयों के 425 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर एसएसआरवीएम ऊना ने कुल 37 अंकों के साथ ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की

Nov 1, 2025 - 19:18
 0  7
एसएसआरवीएम ऊना को मिला ओवरऑल ट्रॉफी का खिताब , डीसी ने विजेता खिलाडियों को बांटे इनाम  

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  01-11-2025
एसएसआरवीएम ऊना (सहोदया कॉम्प्लेक्स) में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के सीबीएसई से संबद्ध 10 विद्यालयों के 425 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर एसएसआरवीएम ऊना ने कुल 37 अंकों के साथ ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। उपायुक्त जतिन लाल ने अपने संबोधन में आयोजनकर्ताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल शारीरिक बल बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी विकसित करते हैं। 
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रुचि दिखाएं, क्योंकि यही संतुलित व्यक्तित्व निर्माण का आधार है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 अक्तूबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया था। दो दिनों तक चले इस आयोजन के दौरान खिलाड़ियों ने जोश, उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया, जिससे पूरा माहौल ऊर्जावान बना रहा। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों की कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, चैस, रेसलिंग और परेड प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में एसएसआरवीएम ऊना विजेता, एसएसआरवीएम नया नंगल उपविजेता और लड़कों में एसएसआरवीएम नया नंगल विजेता और एसएसआरवीएम ऊना उप विजेता रहे। 
लड़कियों की बालीवॉल प्रतियोगिता में रूद्रा इंटरनेशन विजेता, एसएसआरवीएम नया नंगल उपविजेता और लड़कों की बॉलीवॉल प्रतियोगिता में शांति इंटरनेशनल विजेता और एसएसआरवीएम ऊना उपविजेता रहे। लड़कियां की खो-खो प्रतियोगिता में एसएसआरवीएम ऊना विजेता, जेएस विजडम उप विजेता जबकि लड़कों में एसएसआरवीएम ऊना विजेता और जेएस विजडम उप विजेता रहा। लड़कियों की रेसलिंग प्रतियोगिता में जेएस विजडम विजेता, एसएसआरवीएम उप विजेता जबकि लड़कों की श्रेणी में जेएस विजडम विजेता और एसएसआरवीएम ऊना उप विजेता रहा। 
चेस प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में एसएसआरवीएम ऊना विजेता, रूद्रा इंटरनेशनल उप विजेता जबकि लड़कों में जेएस विजडम विजेता और रोकफोर्ड उपविजेता रहे। इसके अलावा परेड कम्पीटीशन में एनसीसी कैडेट्स ऊना ने प्रथम, एसएसआरवीएम नया नंगल ने दूसरा और रूद्रा इंटरनेशनल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एमडी एसएसआरवीएम ऊना सुमेश कुमार , रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल के एमडी शिवांग शर्मा , प्रधानाचार्य व्रिज वाला , अकेडमिक हेड सुरेंद्र रात्रा सहित अन्य स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow