भांग के दानों को रिफाइंड कर तैयार किए जाएंगे बीज , हिमाचल में पैदा होने वाली भांग में नहीं होगा नशा 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में औषधीय भांग की खेती को कानूनी रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश में ही पैदा होने वाली भांग के बीजों को रिफाइंड कर ऐसे बीज तैयार किए जाएंगे, जिनसे उगने वाली भांग में नशे की मात्रा न्यूनतम होगी , लेकिन औषधीय गुण भरपूर होंगे

Nov 1, 2025 - 19:38
 0  12
भांग के दानों को रिफाइंड कर तैयार किए जाएंगे बीज , हिमाचल में पैदा होने वाली भांग में नहीं होगा नशा 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  01-11-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में औषधीय भांग की खेती को कानूनी रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश में ही पैदा होने वाली भांग के बीजों को रिफाइंड कर ऐसे बीज तैयार किए जाएंगे, जिनसे उगने वाली भांग में नशे की मात्रा न्यूनतम होगी , लेकिन औषधीय गुण भरपूर होंगे। 
सरकार ने इसकी जिम्मेदारी कृषि विश्वविद्यालय को सौंपी है , जो इन बीजों को रिफाइंड करने के बाद इनकी नर्सरी तैयार करेगा। पहले सरकार ने बीज बाहर से आयात करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब आत्मनिर्भर नीति के तहत प्रदेश में ही बीज विकसित करने का निर्णय लिया गया है। मौजूदा समय में राज्य में प्राकृतिक रूप से उगने वाली भांग में नशे की मात्रा अधिक होने के कारण इसकी खेती अवैध है। 
कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि नर्सरी तैयार होने के बाद पहले चरण में कुछ किसानों की पहचान की जाएगी और उन्हें खेती के लिए पौधे दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भांग की खेती केवल लाइसेंस प्राप्त किसान ही कर सकेंगे , जिन्हें अपने खेत का पूरा ब्यौरा सरकार को देना होगा। इस पहल का उद्देश्य भांग के बीज , फूल , रेशे और पत्तों का उपयोग दवाइयों और अन्य औद्योगिक उत्पादों के निर्माण में करना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow