चंबा-पठानकोट एनएच पर छरड़ी नाला के समीप एक युवक की गहरी ढांक में गिरने से मौत

चंबा-पठानकोट एनएच पर छरड़ी नाला के समीप एक युवक की गहरी ढांक में गिरने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सिविल अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर

May 5, 2025 - 17:06
 0  5
चंबा-पठानकोट एनएच पर छरड़ी नाला के समीप एक युवक की गहरी ढांक में गिरने से मौत

यंगवार्ता न्यूज़- चंबा    05-05-2025

चंबा-पठानकोट एनएच पर छरड़ी नाला के समीप एक युवक की गहरी ढांक में गिरने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सिविल अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने रोजनामचे में घटना की रपट डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार गत देर शाम खंडदर गांव के शौर्य पुत्र पवन कुमार ओर शुभम पुत्र अमर चंद छरड़ी नाला के पास लघुशंका के लिए कार से उतरे। इसी दौरान शौर्य अंधेरे में पांव फिसलने के अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़क गया। शौर्य को बचाते हुए शुभम भी नीचे जा गिरा। परिणामस्वरूप शौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। 

इन दोनों को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल शुभम को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। इसी बीच युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों व लोगों के सहयोग से शव को ढांक से बाहर निकाला। घायल के ब्यान के बाद ही घटना की सही वजह का पता चल पाएगा। 

फिलहाल पुलिस ने जांच के आधार पर इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow