जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कई वाहनों की टक्कर में करीब 10 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को कई वाहनों की टक्कर में कम से कम 10 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुदवानी इलाके में तीन बसों की टक्कर हो गई, जिससे 10 तीर्थयात्री घायल

Jul 13, 2025 - 16:16
 0  6
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कई वाहनों की टक्कर में करीब 10 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

न्यूज़ एजेंसी - श्रीनगर     13-07-2025

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को कई वाहनों की टक्कर में कम से कम 10 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुदवानी इलाके में तीन बसों की टक्कर हो गई, जिससे 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। 

घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।उन्हें मामूली चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटा दिया गया। शेष यात्रियों को उनकी यात्रा जारी रखने के लिए आरक्षित बसों में बैठा दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow