पहली बार शिलाई से हरिद्वार से चूड़धार मंदिर तक कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त

पहली बार शिलाई से कुछ श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर चूड़धार मंदिर तक कांवड़ यात्रा पर निकले हैं, जो क्षेत्र में धार्मिक जागरूकता और आस्था की नई मिसाल बन रही

Jul 13, 2025 - 16:27
 0  8
पहली बार शिलाई से हरिद्वार से चूड़धार मंदिर तक कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई    13-07-2025

पहली बार शिलाई से कुछ श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर चूड़धार मंदिर तक कांवड़ यात्रा पर निकले हैं, जो क्षेत्र में धार्मिक जागरूकता और आस्था की नई मिसाल बन रही है

सावन का पावन महीना भगवान शिव की आराधना का विशेष काल माना जाता है। इस दौरान देशभर में शिवभक्त पवित्र हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोलेनाथ को अर्पित करते हैं। इस धार्मिक परंपरा में अब सिरमौर जिला का शिलाई क्षेत्र भी ऐतिहासिक रूप से जुड़ गया है। 

यह विशेष यात्रा 11 जुलाई को शिमला से आरंभ की गई। 12 जुलाई को शिवभक्तों का यह दल हरिद्वार पहुंचा, जहां से उन्होंने पवित्र गंगाजल प्राप्त कर चूड़धार की ओर पदयात्रा शुरू की। 

इस दल में शिलाई क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालु शामिल हैं जिनमें राहुल ठंडू और रवींद्र ठंडू (दाया), रवि चाकला (नैनीधार), निशांत ठाकुर (टिम्बी) और ब्रिज मोहन ठाकुर (पशमी) प्रमुख रूप से भाग ले रहे हैं। यह यात्रा 15 जुलाई को चूड़धार पहुंचेगी, और 16 जुलाई को सूर्य संक्रांति के शुभ अवसर पर भगवान चूड़ेश्वर महादेव को गंगाजल अर्पित किया जाएगा।
    
क्षेत्र में इस ऐतिहासिक पहल को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। यह पहली बार है जब शिलाई क्षेत्र से श्रद्धालु हरिद्वार जाकर कांवड़ लेकर लौटे हैं। इसे धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक जागरूकता और क्षेत्रीय धार्मिक परंपरा की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow