माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने फिर से अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा  

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है | Atal Medical & Research University, Mandi द्वारा बीएससी के तमाम वर्षों की घोषित परिणामों में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया

Apr 9, 2025 - 16:08
Apr 9, 2025 - 16:15
 0  22
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने फिर से अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    09-04-2025

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है | Atal Medical & Research University, Mandi द्वारा बीएससी के तमाम वर्षों की घोषित परिणामों में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है | कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा है Atal Medical & Research University, Mandi द्वारा घोषित किया
गया है। 

B.Sc 2 nd year (4 th Semester) के परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्रा Ms. Sanskriti द्वारा पूरे प्रदेश भर में चोथा स्थान (SGPA Score) हासिल किया गया है | कॉलेज स्तर पर Sanskriti D/O Sh. Dinesh Bahuguna ने प्रथम स्थान Maheshwari Tomar D/O Sh. Sumer Chand Tomar & Ananya Kukreti D/o Sh. Ashish Kukreti ने द्वितीय स्थान व Parwinder Kaur D/o Sh. Attar Singh ने तृतीय स्थान हासिल किया है। 

माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन, माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी सचिन ने छात्राओं को बधाइयां दी और इसका श्रेय उन्होंने कॉलेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस तथा समस्त कॉलेज स्टाफ को दिया | 

कॉलेज सेक्रेटरी सचिन ने बताया कि माता पद्मावती कॉलेज की छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं देकर न केवल माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बल्कि सिरमौर जिला का भी नाम रोशन कर रही है |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow