सैनिक विश्रामगृह नाहन में जिला स्तरीय भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित
सैनिक विश्रामगृह परिसर में जिला सिरमौर के भूतपूर्व सैनिकों के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे

भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं से जुड़ी समस्याओं पर किया मंथन
पांवटा साहिब सैनिक बोर्ड के विश्रामगृह को आउटसोर्स पर देने के प्रयास
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 09-04-2025
सैनिक विश्रामगृह परिसर में जिला सिरमौर के भूतपूर्व सैनिकों के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से सुना।
मीडिया से बात करते हुए निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं से जुड़ी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं और शहीद सैनिकों की विधवाओं को अक्सर पेंशन से संबंधित कागजों में समस्या रहती है।
जिसमें मुख्य रूप से सैनिकों के आश्रितों के नाम और उम्र आदि की समस्याएं शामिल है। इनके समाधान के लिए जिला स्तर पर बने सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय द्वारा भरपूर मदद की जाती है ताकि इन महिलाओं और आश्रितों की समस्याओं का समाधान हो सके।
बोर्ड के निदेशक ने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड के कई विश्रामगृह घाटे में चल रहे हैं जिसको देखते हुए उन्हें आउटसोर्स पर दिया जा रहा है। इसमें सारी कल्याण बोर्ड पांवटा साहिब का विश्राम गृह भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस विश्रामगृह का वार्षिक खर्च करीब 5 लाख है।
जबकि आमदनी 4 लाख के करीब है इसलिए इस विश्रामगृह को आउटसोर्स पर देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आउटसोर्स पर देने के बाद भी सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों से अन्य सैनिक कल्याण बोर्ड के विश्राम गृह में सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा निर्धारित रेट पर ही उपलब्ध रहेगा।
What's Your Reaction?






