हमीरपुर ने हासिल की गवर्नर ट्रॉफी , उद्योग मंत्री ने राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को किया पुरस्कृत

उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से आए 1043 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे 510 छात्र तथा 533  छात्राएं शामिल हुई

Nov 7, 2025 - 19:52
Nov 7, 2025 - 20:07
 0  5
हमीरपुर ने हासिल की गवर्नर ट्रॉफी , उद्योग मंत्री ने राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को किया पुरस्कृत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-11-2025
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से आए 1043 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे 510 छात्र तथा 533  छात्राएं शामिल हुई। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता , वाद्यवादन, लोक नृत्य, एकल गायन शास्त्रीय व सुगम संगीत , समूह गान, संस्कृत गीतिका तथा संस्कृत श्लोक उच्चारण, एकांकी सहित कुल 9 विधाओं में भाग लेकर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से विभिन्न जिलों की संस्कृति को प्रदर्शित किया।

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता हमीरपुर रहा तथा उप विजेता कुल्लू रहा वहीं छात्रा वर्ग का विजेता शिमला रहा तथा उपविजेता सिरमौर रहा , वाद्य वादन प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता शिमला रहा तथा उपविजेता मंडी रहा वहीं छात्रा वर्ग का विजेता सोलन रहा तथा उपविजेता शिमला रहा। लोक नृत्य प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता कुल्लू रहा तथा उपविजेता शिमला रहा वहीं छात्रा वर्ग का विजेता शिमला रहा तथा उपविजेता सोलन रहा , एकल गायन ( शास्त्रीय संगीत ) प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता मंडी रहा तथा उप विजेता चम्बा रहा वहीं छात्रा वर्ग का विजेता सोलन रहा तथा उप विजेता शिमला रहा, एकल गायन ( सुगम संगीत ) प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता ऊना रहा तथा उप विजेता मंडी रहा। 
वहीं छात्रा वर्ग का विजेता मंडी रहा तथा उपविजेता सोलन रहा, समूह गान प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता सिरमौर रहा तथा उप विजेता शिमला रहा वहीं छात्रा वर्ग का विजेता सिरमौर रहा तथा उपविजेता सोलन रहा।  संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता सोलन रहा तथा उप विजेता शिमला रहा वहीं छात्रा वर्ग का विजेता सोलन रहा तथा उपविजेता शिमला रहा, संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता सोलन रहा तथा उप विजेता सिरमौर रहा वहीं छात्रा वर्ग का विजेता सोलन रहा तथा उपविजेता सिरमौर रहा तथा एकांकी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का विजेता सोलन रहा तथा उप विजेता हमीरपुर रहा वहीं छात्रा वर्ग का विजेता सोलन रहा तथा उपविजेता मंडी रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow