देश के चार सौ प्रतिष्ठित को-ऐड डे स्कूल कैटेगरी में शामिल हुआ पांवटा साहिब का द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल
द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल पांवटा साहिब ने एक बार फिर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस बार स्कूल को ये सम्मान होटल पुलमैन , नई दिल्ली में आयोजित एजुकेशन वर्ल्ड के भव्य समारोह इंडियन स्कूल रैंकिंग अवॉर्ड्स 2025 के तहत को-एड डे स्कूल कैटेगरी के अंतर्गत मिला। स्कूल ने यह सम्मान देश भर से आए स्कूलों में से राष्ट्रीय स्तर पर 356 , प्रदेश स्तर पर ग्यारहवें एवं पांवटा साहिब में पहला स्थान प्राप्त किया
द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल पांवटा साहिब ने एक बार फिर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस बार स्कूल को ये सम्मान होटल पुलमैन , नई दिल्ली में आयोजित एजुकेशन वर्ल्ड के भव्य समारोह इंडियन स्कूल रैंकिंग अवॉर्ड्स 2025 के तहत को-एड डे स्कूल कैटेगरी के अंतर्गत मिला। स्कूल ने यह सम्मान देश भर से आए स्कूलों में से राष्ट्रीय स्तर पर 356 , प्रदेश स्तर पर ग्यारहवें एवं पांवटा साहिब में पहला स्थान प्राप्त किया।
What's Your Reaction?

