देश के चार सौ प्रतिष्ठित को-ऐड डे स्कूल कैटेगरी  में शामिल हुआ पांवटा साहिब का द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल 

द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल  पांवटा साहिब ने एक बार फिर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस बार स्कूल को ये सम्मान होटल पुलमैन , नई दिल्ली में आयोजित एजुकेशन वर्ल्ड के भव्य समारोह इंडियन स्कूल रैंकिंग अवॉर्ड्स 2025 के तहत को-एड डे स्कूल कैटेगरी के अंतर्गत मिला। स्कूल ने यह सम्मान देश भर से आए स्कूलों में से राष्ट्रीय स्तर पर 356 , प्रदेश स्तर पर ग्यारहवें एवं  पांवटा साहिब में पहला स्थान प्राप्त किया

Nov 7, 2025 - 19:51
Nov 7, 2025 - 20:03
 0  4
देश के चार सौ प्रतिष्ठित को-ऐड डे स्कूल कैटेगरी  में शामिल हुआ पांवटा साहिब का द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  07-11-2025

द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल  पांवटा साहिब ने एक बार फिर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस बार स्कूल को ये सम्मान होटल पुलमैन , नई दिल्ली में आयोजित एजुकेशन वर्ल्ड के भव्य समारोह इंडियन स्कूल रैंकिंग अवॉर्ड्स 2025 के तहत को-एड डे स्कूल कैटेगरी के अंतर्गत मिला। स्कूल ने यह सम्मान देश भर से आए स्कूलों में से राष्ट्रीय स्तर पर 356 , प्रदेश स्तर पर ग्यारहवें एवं  पांवटा साहिब में पहला स्थान प्राप्त किया। 
उल्लेखनीय है कि द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने यह उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर इस साल दूसरा बड़ा अवार्ड जीतकर अपने नाम की है। इससे पहले भी द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने इसी साल इंडियन स्कूल अवॉर्ड्स में स्कूल विद एक्सीलेंस इन को करिकुलर एक्टिविटीज कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड जीता था। स्कूल की इस बेहतरीन उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर  ललित शर्मा , डायरेक्टर शैक्षणिक अंजू अरोड़ा , प्रधानाचार्या ममता सैनी एवं उप प्रधानाचार्य प्रिया सरीन ने सभी शिक्षकों , छात्रों एवं अभिभावकों को बधाई दी। 
स्कूल की प्रधानाचार्य ममता सैनी ने कहा कि यह सफलता हमारे विद्यालय के समर्पण, मेहनत और प्रतिभा का प्रतीक है। उन्होंने सभी शिक्षकों , छात्रों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य में हम इस सफलता को और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow