प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे वाशिंगटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन पहुंच गए हैं। इस दौरान वह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमरीकी मंत्रिमंडल के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 13-02-2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन पहुंच गए हैं। इस दौरान वह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमरीकी मंत्रिमंडल के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी ने गुरुवार तड़के ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह ट्रंप के साथ अपनी बातचीत और द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, “थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी में उतरा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। ”हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारी दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे”।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाशिंगटन डी.सी., अमरीका की आधिकारिक कामकाजी यात्रा पर पहुंचे। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमरीकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से मिलेंगे।”
ब्लेयर हाउस में रह रहे पीएम मोदी पिछले महीने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के बाद उनसे मिलने वाले चौथे विदेशी नेता होंगे। बुधवार शाम को प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर ब्लेयर हाउस के पास बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
What's Your Reaction?






