यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 01-11-2025
सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजडी - जाबली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वर्ष भर की शैक्षणिक गतिविधियों स्काउट एवं गाइड , एनसीसी , विज्ञान प्रदर्शनी , योगा , भाषण प्रतियोगिता , खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेने व अव्वल रहने वाले मेधावी बच्चों को नवाजा गया। कार्यक्रम में जाबली स्कूल क्लस्टर के तहत हाई स्कूल दतयार , कोटी,मिडिल स्कूल सूजी , प्राइमरी स्कूल जाबली , धारडी , सनवारा , शेरला से आए बच्चों अध्यापको व अभिभावकों ने भी भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी ललित अत्रि रहे , जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर ने की। स्कूल स्टाफ व प्रबंधन समिति प्रधान मोहन दत्त अत्रि व अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व वन्दे मातरम् से की गई।
स्कूल प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सभी ने सराहा। तुषार हेड ब्वाय व गरिमा हेड गर्ल चुनी गई तथा बेस्ट हाऊस नीलगिरी रहा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम , पहाड़ी - नाटी , लोक नृत्य , समूह गान , पंजाबी गिद्दा , नाटक , योगा व देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वर्ष की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया , जिसमें दिया भारद्वाज , नलिनी , निधी ओली , हिना , गरिमा , बनिया , रजत , प्रिती , मनीष , लिया , तमन्ना , पूजित , मोनिका , गितिका , प्राची , पूजा , देशांश , परीक्षित , अंशु , केशव , सानवी , तन्वी , आदर्श , पूजा , अक्षत ,अंशु, रियांश , एंजल , दिपावली , महक , पुष्पांजलि , लक्ष्य , अजय रूद्र , राहुल , अंकित , गौरव , प्राइमरी स्कूल जाबली के आरवी , चारवी , रागिनी , सुमित , दीक्षा , अनन्या , काव्या , प्रियंका , दिव्या सहित अन्य मेधावी बच्चों को नवाजा गया।
स्कूल प्रिंसिपल व मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल शिक्षा प्राप्त करना ही नहीं बल्कि अच्छे संस्कारों और मानवता की भावना को विकसित करना है। समारोह में एसएमसी प्रधान मोहन दत्त , स्थानीय हेमशंकर अत्रि , पूर्ण चंद , बालकृष्ण शर्मा , भुपेंद्र ठाकुर , अनूप अत्रि , विनय , योगेन्द्र सहित स्कूल के कंचन , नीना शर्मा , सादिक पठान , हीरा लाल शर्मा , बलविंदर ठाकुर ,अनिता विद्या दत्त बंसल , नीलम , ऊषा ठाकुर , नीशा सहित अन्य अध्यापक , अभिभावक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।