राजधानी में लकड़ी से बने भवन में भड़की आग, घटना में लाखों का नुकसान 

प्रदेश की राजधानी के कृष्णा नगर स्थित लवकुश चौक के पास एक पुरानी लकड़ी की बनी बिल्डिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी इमारत खंडहर में तब्दील

Dec 21, 2024 - 21:01
 0  45
राजधानी में लकड़ी से बने भवन में भड़की आग, घटना में लाखों का नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-12-2024

प्रदेश की राजधानी के कृष्णा नगर स्थित लवकुश चौक के पास एक पुरानी लकड़ी की बनी बिल्डिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी इमारत खंडहर में तब्दील हो गई।

हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि इमारत पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि यह मकान लोअर बाजार के एक कारोबारी का था और पुराना व खस्ताहाल था। 

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

दमकल विभाग के अनुसार, लकड़ी से बनी इस पुरानी इमारत के कारण आग तेजी से फैली। राहत की बात यह है कि आग के कारण किसी अन्य मकान को नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है, और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow