नालागढ़ के बघेरी पाठशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित 

नालागढ़ उपमंडल अधीनस्थ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  20/12/20240को बड़े ही धूमधाम से मनाया ग

Dec 21, 2024 - 19:22
Dec 21, 2024 - 21:02
 0  5
नालागढ़ के बघेरी पाठशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित 

यंगवार्ता न्यूज़ - नालागढ़     21-12-2024

नालागढ़ उपमंडल अधीनस्थ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  20/12/20240को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l इस समारोह के मुख्य अतिथि हरिकिशन  M D.महावीर इंटरप्राइजेज व समाज सेवी उनके साथ डॉ भूपेंद्र सिंह, चरणजीत फौजी,पूर्व प्रधान दर्शन सिंह ,जोगिंदर सिंह बोरी, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रामकृष्ण, मनप्रीत सिंह राणा आदि उपस्थित रहे l 

प्रधानाचार्य सरोज चांगरा जी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित  करते हुए  विद्यालय में उनका व उनके साथियों का स्वागत किया l प्रधानाचार्य जी ने सभी  अभिभावकों का भी विद्यालय में स्वागत किया l सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई , बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया।  

मुख्य अतिथि ने बच्चों व अभिभावकों को संदेश देते हुए कहां पर नशा आज की समाज के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है जिस पर हमें मिल कर  काबू करना चाहिए l इस अवसर पर एसएमसी प्रधान श्री रामदास  जी भी उपस्थित रहे l इस अवसर पर मंच का संचालन श्री गुरनाम सिंह के द्वारा किया गया l 

इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य डॉ जयपाल ठाकुर, प्रियंका कुमारी,प्रमोद,पन्ना लाल ,हीरा लाल, चेतराम, कुमार ,रणजीत कौर, मनजीत सिंह ,गुरदीप सिंह, बबली,सतवीर कौर ,रणदीप कौर ,अर्पणा, सुषमा देवी ,मक्खन चौधरी,रीना देवी ,अमित,धनीराम आदि उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow