युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से सुदृढ़ होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था : संजय अवस्थी
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दे रही है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संघोई के पकोटी (बांजण) में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने माँ कामाक्षा मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी की समृद्धि, स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 07-04-2025
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दे रही है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संघोई के पकोटी (बांजण) में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने माँ कामाक्षा मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी की समृद्धि, स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व 90 लाख रुपए की राशि से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी के स्कूल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने स्कूल के लिए निर्मित होने वाले खेल मैदान की आधाशिला रखी तथा बांजण गांव में माँ कामाक्षा मन्दिर परिसर में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाकर प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कृषि, पशुपालन एवं बागवानी क्षेत्रों के समग्र विकास के साथ-साथ रोज़गार व स्वरोज़गार बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
What's Your Reaction?

