वक्फ कानून से एक राष्ट्र , एक संविधान की भावना को मिलेगी मजबूती : योग गुरु रामदेव

योग गुरु स्वामी रामदेव ने वक्फ कानून का समर्थन करते हुए इसे ‘एक राष्ट्र, एक संविधान’ की भावना को मजबूत करने वाला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए पूरे देश में एक समान व्यवस्था लागू होगी, जिससे अलग-अलग समुदायों द्वारा अपने-अपने बोर्ड बनाने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी।स्वामी रामदेव ने कुछ राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया कि वे वक्फ कानून का विरोध केवल वोट बैंक की राजनीति के तहत कर रहे हैं

Apr 7, 2025 - 19:27
 0  5
वक्फ कानून से एक राष्ट्र , एक संविधान की भावना को मिलेगी मजबूती : योग गुरु रामदेव
सनी वर्मा - हरिद्वार   07-04-2025

योग गुरु स्वामी रामदेव ने वक्फ कानून का समर्थन करते हुए इसे ‘एक राष्ट्र, एक संविधान’ की भावना को मजबूत करने वाला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए पूरे देश में एक समान व्यवस्था लागू होगी, जिससे अलग-अलग समुदायों द्वारा अपने-अपने बोर्ड बनाने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी।स्वामी रामदेव ने कुछ राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया कि वे वक्फ कानून का विरोध केवल वोट बैंक की राजनीति के तहत कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि ऐसी सोच देश की एकता के लिए नुकसानदायक है।उत्तराखंड सरकार द्वारा गांवों के नाम बदलने के फैसले को भी उन्होंने सही ठहराया। उनका कहना था कि यह कदम सांस्कृतिक पहचान को सहेजने और ऐतिहासिक तथ्यों को उजागर करने की दिशा में है। रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए योग गुरु ने कहा कि मुसलमानों के पूर्वज भी भगवान श्रीराम हैं। उन्हें इधर-उधर की बातों में उलझने के बजाय मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए। 
उन्होंने भगवान राम को राष्ट्रगान बताते हुए कहा कि राम किसी एक धर्म या वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के हैं।पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस पर पाबंदी लगाना राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि केवल रामनवमी ही नहीं, जन्माष्टमी और ईद जैसे पर्वों पर भी राजनीतिक कारणों से प्रतिबंध लगाए जाते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow