राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी और अभियंता आज से सुबह दस से शाम पांच बजे तक ही करेंगे काम

राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी और अभियंता सोमवार से सुबह दस से शाम पांच बजे तक ही काम करेंगे। कर्मचारियों और अभियंताओं के संयुक्त मोर्चा ने बोर्ड में हो रहे युक्तिकरण के विरोध में वर्क टू रूल ही काम करने का फैसला

Feb 10, 2025 - 13:52
 0  29
राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी और अभियंता आज से सुबह दस से शाम पांच बजे तक ही करेंगे काम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-01-2025

राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी और अभियंता सोमवार से सुबह दस से शाम पांच बजे तक ही काम करेंगे। कर्मचारियों और अभियंताओं के संयुक्त मोर्चा ने बोर्ड में हो रहे युक्तिकरण के विरोध में वर्क टू रूल ही काम करने का फैसला लिया है। 

इसके तहत बोर्ड कर्मी शिफ्ट टाइम के अलावा सेवाएं नहीं देंगे। 10 फरवरी को पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारी और अभियंता काले बिल्ले लगाकर ही काम करेंगे। सरकार के खिलाफ 11 फरवरी को हमीरपुर में जिला पंचायत होगी। इस दौरान आगामी रणनीति का एलान भी किया जाएगा।

बिजली बोर्ड को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का तर्क देते हुए बीते दिनों ही प्रबंधन ने सरप्लस पदों को समाप्त करने का फैसला लिया है। करीब 700 अधिकारियों और कर्मचारियों के इसके तहत तबादले कर दिए गए हैं। 

युक्तिकरण की प्रक्रिया के तहत बोर्ड के अन्य कार्यालयों और विंग में भी सरप्लस स्टाफ की इन दिनों सूचियां बनाई जा रही हैं। सरकार और बोर्ड प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ कर्मचारियों, अभियंताओं और पेंशनरों के संयुक्त मोर्चा ने अब आरपार की लड़ाई का एलान कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow