शिक्षा मंत्री ने 53 लाख से निर्मित पंचायत भवन देवगढ़ का किया उद्घाटन

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत देवगढ़ में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 53 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन देवगढ़ का उद्घाटन किया

Oct 31, 2025 - 15:46
 0  6
शिक्षा मंत्री ने 53 लाख से निर्मित पंचायत भवन देवगढ़ का किया उद्घाटन

3.17 करोड़ से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के भवन के कार्य का किया निरिक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    31-10-2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत देवगढ़ में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 53 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन देवगढ़ का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 3 करोड़ 17 लाख से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के भवन के कार्य का निरिक्षण भी किया। 

रोहित ठाकुर ने पंचायत भवन के उद्घाटन पर स्थानीय लोगों को बधाइ देते हुए बताया कि उन्हें आशा है कि इस निर्माण से पंचायत के कार्यों में सुविधा होगी और जन सामान्य को लाभ पहुंचेगा। पंचायत भवन के फर्नीचर हेतू 1 लाख 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की। 

रोहित ठाकुर ने यह भी बताया कि विपरीत वित्तीय और राजनैतिक परिस्थितियों के बावजूद कोटखाई उप मण्डल के तहत पिछले लगभग 3 वर्षों के दौरान जहाँ एक ओर आधारभूत संरचना सदृढ़ हुई है वहीं दूसरी ओर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आशातीत प्रगति हुई है और विभिन्न  निर्माण कार्य प्रगति पर है।

रोहित ठाकुर ने प्रसन्नता जताते हुए बताया कि यह क्षेत्र चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई एक आदर्श संस्थान बन चुका है जहाँ मेडिसिन, स्त्री रोग, नेत्र रोग, बच्चों और विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर इस स्वास्थ्य संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे है जिससे स्थानीय लोग और अन्य लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 

इसके साथ ही शीघ्र ही कोटखाई में एक बड़ा ट्रॉमा सेंटर का निर्माण भी किया जाना है जिसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सड़कों, पेयजल एवं बिजली के क्षेत्र में भी पुरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के कार्य प्रगति पर है जिसके अंतर्गत अनेको परियोजनाए जनता को समर्पित की जा चुकी है एवं अन्य परियोजनाओं को आने वाले समय में जनता को समर्पित किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में जन प्रतिनिधि का यह कर्तव्य है कि वह निरंतर जनता के संपर्क में रहे और लोगों से संवाद करता रहे। इसी कारण वह सदैव प्रयत्न करते है कि अधिक से अधिक जनता से मिलते रहे जिससे कि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का पता चले और सही व सटीक निर्णय लिए जा सके।

उन्होंने बताया कि 400 केवी सबस्टेशन प्रगति नगर से 66 केवी सबस्टेशन हुली को 7 करोड़ रुपए की लागत से जोड़ा जा रहा है जिससे कि सर्दियों के मौसम में बिजली की आपूर्ति को और अधिक सुचारु और सुदृढ़ किया जायेगा। इसके अतिरिक्त, 5 करोड़ रूपए की लागत से नियंत्रण केंद्र गुम्मा का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करवाया जाएगा। 

इस अवसर पर स्थानीय प्रधान रंजना शर्मा, कांग्रेस मण्डल पूर्व अध्यक्ष जुब्बल-नावर-कोटखाई मोती लाल डेरटा, निदेशक क़ृषि एवं ग्रामीण बैंक देविंदर नेगी, वरिष्ठ कांग्रसी गुमान सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल-नावर-कोटखाई दीपक कालटा, एसडीएम कोटखाई गुरमीत नेगी, बीडीओ कोटखाई करण सिंह एवं डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow