भाजपा निकालेगी पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित सड़क पर 1-2 किलोमीटर लंबी सुशासन यात्रा : त्रिलोक कपूर 

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक त्रिलोक कपूर ने कहा कि 25 दिसम्बर को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन किया जाएगा, सभा में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और दो कविताओं का वाचन युवा प्रतिभागियों के द्वारा किया जाएगा

Dec 20, 2024 - 17:52
Dec 20, 2024 - 18:08
 0  6
भाजपा निकालेगी पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित सड़क पर 1-2 किलोमीटर लंबी सुशासन यात्रा : त्रिलोक कपूर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  2012-2024
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक त्रिलोक कपूर ने कहा कि 25 दिसम्बर को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन किया जाएगा, सभा में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और दो कविताओं का वाचन युवा प्रतिभागियों के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में बूथ के युवा सदस्यों द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के भाजपा के संस्थापक और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदान पर चर्चा की जाएगी। वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम किया हो या उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हो, को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार मण्डल स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर 1-2 किलोमीटर लंबी सुशासन यात्रा की जाएगी। 
यात्रा के बाद चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें अटल जी के जीवन और योगदान का विवरण होगा। प्रदर्शनी का डिजाइन केन्द्र के द्वारा साझा किया जाएगा। इसके साथ साथ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन, राष्ट्रहित में उनके द्वारा किए गए कार्यों और उनके प्रेरक व्यक्तित्व के बारे में स्थानीय भाषाओं में अखबारों में लेख लिखे जाएंगे और ब्लॉग प्रकाशित किए जाएंगे। प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को चयनित कर यह कार्य किया जाना चाहिए। सभी प्रदेश, जिला, मंडल पदाधिकारियों और चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा अनिवार्य रूप से अटल जी के योगदान और विरासत एवं वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर सोशल मीडिया पोस्ट किया जाए। 
कपूर ने बताया यह वर्ष श्रद्धेय अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है इसलिए वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसकी रूपरेखा आपको शीघ्र ही भेजी जायेगी। इस हेतु जिला स्तर पर 1+3 व मण्डल स्तर पर 1+2 की समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है। इस हेतु जिला व मण्डल स्तर पर जिस समिति का गठन किया जाएगा वही समिति वर्ष भर इस कार्यक्रम की देखरेख भी करेगी। त्रिलोक कपूर ने बताया कि 26 दिसम्बर-वीर बाल दिवस मण्डल स्तर पर मनाया जाएगा प्रत्येक मंडल पर एक विशेष सभा का आयोजन किया जाये, जहां साहिबजादों के चित्र लगाये जायें एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी देना,  सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण हो, मण्डलों एवं जिलों में प्रभात फेरी का आयोजन हो जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन हो और विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow