डॉ. राघव नरूला का टर्मिनेशन रिव्यू करने के लिए कमेटी गठित,मामले में भाजपा कर रही राजनीति : सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद रेजिडेंट डॉक्टर वापस अपने काम पर लौट आए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डॉक्टरों की वापस काम पर आने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डॉ. राघव नरूला का टर्मिनेशन रिव्यू करने के लिए नई कमेटी का गठन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-12-2025
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद रेजिडेंट डॉक्टर वापस अपने काम पर लौट आए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डॉक्टरों की वापस काम पर आने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डॉ. राघव नरूला का टर्मिनेशन रिव्यू करने के लिए नई कमेटी का गठन होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी डॉक्टर का करियर ख़राब नहीं करना चाहती है।
टर्मिनेशन सरकार ने नहीं, बल्कि हॉस्पिटल की रिपोर्ट के आधार पर विभाग की ओर से किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में भाजपा ने सिर्फ़ राजनीति की भाजपा पांच गुटों में बंटी हुई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी में सिर्फ़ राजनीति की. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक विधायक इस पूरे मामले में डॉक्टर के साथ जबकि दूसरा विधायक के मरीज़ के साथ देता नज़र आया. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हित में काम कर रही है।
सरकार किसी का भी बुरा नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयानों पर तो कोई प्रतिक्रिया देने का अर्थ ही नहीं है, क्योंकि वे रोज़ाना कुछ न कुछ कहते ही रहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के वापस काम पर लौटने से आम जनता को राहत मिलेगी।
What's Your Reaction?

