विद्यार्थियों को राहत : यूजी, पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए 25 सितंबर तक बढ़ाई अंतिम तिथि
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरस्थ अध्ययन एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी और पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि को 25 सितंबर तक बढ़ा दिया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-08-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरस्थ अध्ययन एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी और पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि को 25 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
इन कोर्स में स्नातक डिग्री में बीए और बीकॉम सहित स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में एमए हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संगीत, लोक प्रशासन, एमकॉम, एमबीए और संस्थान की ओर से संचालित किए जा रहे कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अब विद्यार्थी 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा एमए एजुकेशन और बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए पहले ही पांच सितंबर तक अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है। दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र सीडीओई के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी कोर्सों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र जो प्रदेश में भारी बरसात, नेटवर्क की दिक्कतों सहित अन्य किसी कारण से प्रवेश को अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं।
तय की गई अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन ले सकते हैं। इन सभी कोर्स के लिए ऑनलाइन ही प्रवेश को आवेदन होगा। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in के माध्यम से या सीधे लिंक https://nadmissions.hpushimla.in से आवेदन कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






