यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-12-2024
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में आयोजित 13वीं हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स में जिला सिरमौर के खिलाड़ियों का डंका बजा है। जिला सिरमौर के खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम में जहां 55 प्लस में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं 50 प्लस में सिल्वर , जबकि 40 प्लस में कांस्य पदक जीता है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में आयोजित 13वीं हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स में बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के शिशुपाल ने 55 प्लस वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है , जबकि बैडमिंटन में 50 प्लस में जिला सिरमौर के खिलाड़ी और वर्तमान में जिला श्रम एवं समझौता अधिकारी सोहन लाल जलोटा ने सिल्वर पदक हासिल किया है। सोहनलाल जलोटा ने 40 प्लस में बैडमिंटन में कांस्य पदक हासिल किया है।
सोहनलाल जलोटा ने कहा कि हाल ही में बिलासपुर जिला में 13वीं हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम आयोजित की गई , जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के खिलाड़ियों ने तीन पदक हासिल किए हैं जो जिला सिरमौर के लिए गर्व की बात है।