हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार सात दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है। प्रदेश के कई भागों में लगातार सात दिन भारी बारिश का अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-06-2025
दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है। प्रदेश के कई भागों में लगातार सात दिन भारी बारिश का अलर्ट है। चार दिन के लिए ऑरेंज व तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बीती रात कसौली में 30.0, जोत 21.0, मुरारी देवी 13.0, मंडी 9.8, करसोग 8.1, पच्छाद 5.2, जोगिंदरनगर 4.0, शिमला 1.6, पालमपुर 1.4, सोलन और सुंदरनगर में 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
राजधानी शिमला व अन्य क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश का दाैर जारी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 28 जून तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। 22, 23, 25, 26 और 27 जून को अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, 24 और 27 जून को अलग-अलग स्थानों पर एक या दो बार भारी वर्षा हो सकती है।
23, 25, 26 और 27 जून को अलग-अलग स्थानों पर एक या दो बार भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले में भारी बारिश का अलर्ट है।
What's Your Reaction?






